Add

Multicap Mutual Funds (मल्टीकैप म्यूच्यूअल फंड्स)

0


Multicap Mutual Funds (मल्टीकैप म्यूच्यूअल फंड्स)

मल्टीकैप म्यूच्यूअल फण्ड जैसा की नाम से ही साफ है की इस फंड में तीनों फण्ड का मिक्स है I इस फण्ड में स्माल, मिड तथा लार्ज कैप तीनों तरह के कैपिटलाइजेशन वाले कंपनी के स्टॉक्स को शामिल किया जाता है I तो चलिए आज हम मल्टीकैप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानते है I

Ø इस प्रकार के फण्ड में फण्ड मेनेजर अच्छा रिटर्न तथा रिस्क को कम करने की कोशिश करते है I

Ø चूँकि इस फण्ड तीनों तरह के कैपिटलाइजेशन वाले कंपनी होते है इसलिए जोखिम के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी मिलने की संभावना होती है I

Ø जब मार्किट में गिरावट आती है तो मल्टीकैप फण्ड में एक औसत गिरावट आती है क्यूंकि इसमें लार्ज कैप के भी स्टॉक्स होते है I

Ø जिन निवेशक को स्माल, मिड, लार्ज कैप फण्ड में समझने की दिक्कत हो रही हो उनलोंगो को इस फण्ड को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए I

Ø इस फण्ड में भी और फण्ड के जैसे आप ५०० रुपये ज्यादा से ज्यादा जिंतना जमा किया जा सकता है चाहे तो चाहे तो एकमुश्त भी निवेश कर सकते I



Ø मल्टीकैप फण्ड में आपको CAGR Return १२-१७ % तक से दे सकते है I

Ø  कुछ पिछली रिकॉर्ड के अनुसार अच्छे मल्टीकैप फण्ड इस प्रकार है

1.  HDFC Equity Fund Growth
2.  Relince MultiCap Fund - Growth
3.  Kotak Standard Multicap Cap Fund – Growth
4.  ICICI Prudential Multicap Fund- Growth
5.  DSP Equity Fund Regular Plan – Growth

Ø आगे किसी भी फण्ड में निवेश करने से पहले उस फण्ड के दस्तावेज को अच्छे से पढ़ ले और अपने फाइनेंसियल सलाहकार की मदद जरुर ले I

----------------०----------------

यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I

  अधिक जानकारी के लिए मेरे Facebook पेज को लाइक करे 


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)