Equity Mutual Funds (इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स )
पिछली पोस्ट में हमलोगों ने म्यूच्यूअल फण्ड
के कुछ शब्दों के बारे में जाना I चलिए आज हम म्यूच्यूअल फण्ड के एक प्रकार के बारे
में जानते है तो चलिए समझते है इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड क्या है और किन लोगों को इसमें
निवेश करना चाहिये I
Ø इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड, म्यूच्यूअल फण्ड का १ प्रकार है जो निवेशक के
पैसों को व्यवस्थित ढंग से स्टॉक मार्किट में निवेश करता है I
Ø चूँकि निवेश की राशि स्टॉक मार्किट में निवेश किया जाता है इसलिए इसका
रिटर्न भी शेयर बाज़ार पर निर्भर करता है I
Ø कित्नु हमलोग सीधे तौर पर शेयर बाज़ार में निवेश नही करते है ये निवेश हमारे
द्वारा चुने हुए फण्ड हाउस के फाइनेंसियल एक्सपर्ट करते है और शेयर बाज़ार पर
लगातार नज़र बनाये रखते है I
Ø इसलिए सीधे तौर पर शेयर बाज़ार में निवेश करने से अच्छा है हम म्यूच्यूअल
फण्ड के माध्यम से निवेश करे I
Ø इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में रिस्क भी होता है इसलिए आप जितने पैसे का
रिस्क ले सकते है उतने का ही निवेश करे I
Ø इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड आपको एक अच्छा रिटर्न बना के दे सकती है बशर्ते आप
उस फण्ड में नियमित तौर से लम्बे अवधि के लिए निवेशित रहे I
Ø आप निवेश चाहे तो SIP के माध्यम से करे या Lumpusum भी निवेश कर सकते है I
Ø इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में हमेश ५ वर्ष या उससे अधिक अवधि के लिए ही
निवेश करे I
Ø अगर आयु के अनुसार कहे तो २५ – ३५ वर्ष के आयु वाले को अपने निवेश का ६० %
इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए , और ३६- ४५ वर्ष के आयु वाले को ४०
% ही निवेश करना चाहिए तथा ४६+ वालों को अपने निवेश की राशी का २०-२५ % ही इक्विटी
में निवेश करना चाहिए I
Ø आयु के अनुसार हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती जाती है तथा जोखिम लेने की छमता भी
कम हो जाती है I
Ø इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में लम्बी अवधि में अच्छे फण्ड हमेशा १२-१५ % का रिटर्न
बना के देते है I
Ø उदहारण के तौर पर यदि किसी वक्ति की आयु ३५ वर्ष है और हर माह २००० रुपया
निवेश करता है १५ वर्ष के लिए तथा १४ % रिटर्न देने पर उस व्यक्ति को १५ वर्ष के
बार कुल राशी १२२५७०८ (1225708 ) रूपये मिलेंगे जबकि १५ वर्ष में उस व्यक्ति में सिर्फ
३६०००० ही निवेश किया.
Ø SIP कैलकुलेटर का लिंक मै दे देता हु आप अपनी बचत राशी था समय के अनुसार
खुद जाँच ले की कितने दिनों में आपको कितना राशी प्राप्त होगा.
----------------०----------------
यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी
सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I
अधिक जानकारी के लिए मेरे Facebook पेज को लाइक करे