Mid CapMutual Funds (मिड
कैप म्यूच्यूअल फंड्स )
मिड कैप म्यूच्यूअल फण्ड, इक्विटी म्यूच्यूअल
फण्ड का एक प्रकार है इस प्रकार के फण्ड में माध्यम लेवल कैपिटलाइजेशन वाले कंपनी
के स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल किया जाता है I तो चलिए आज हम मिड कैप म्यूच्यूअल
फण्ड के बारे में जानते है और इस फण्ड में किन लोगों को निवेश करना चाहिए I
Ø इस प्रकार के फण्ड में फण्ड मेनेजर मिड कैपिटलाइजेशन वाले कंपनियो के स्टॉक
को रखते है दुसरे शब्दों में कहे तो न ज्यादा अच्छी और न ज्यादा बुरी कंपनी वाले
शेयर्स इस फण्ड में शामिल किये जाते है I
Ø चूँकि इस फण्ड में माध्यम लेवल की कंपनियो के स्टॉक्स को शामिल किया जाता
है इसलिए जोखिम में मामले में लार्ज कैप की तुलना में ज्यादा जोखिम भरे होते हैI
Ø जब मार्किट में गिरावट आती है तो मिड कैप फण्ड, स्माल कैप की अपेक्षा कम
गिरते है I
Ø नए निवेशक को इस फण्ड में उतने ही पैसे निवेश करना चाहिए जितने रकम का वो
जोखिम ले सकते हों I
Ø जिनकी पोर्टफोलियो की वैल्यू १० लाख से ज्यादा हो उनको अपने पैसे का कुछ
हिस्सा मिड कैप में जरुर लगाना चाहिए क्यूंकि मिड कैप में वैसे स्टॉक्स आते है जो
स्माल कैप की केटेगरी को पर करके आये है मतलब छोटी कंपनी बड़ी बनने के कगार पर है I
Ø मिड कैप फण्ड में आपको CAGR Return १४-१७ % तक से दे सकते है लेकिन हमेशा
लम्बी अवधि में I
Ø कुछ पिछली रिकॉर्ड के अनुसार अच्छे मिड कैप फण्ड इस प्रकार है
Ø
1. Axis Midcap
Fund- Direct Plan- Growth
2. Tata Midcap
Growth Fund- Direct Plan
3. L&T
Midcap Fund- Direct Plan- Growth
4. HDFC Mid-cap
Opportunities Fund-Growth
5. Kotak
Emerging Equity- Direct Plan- Growth
Ø आगे किसी भी फण्ड में निवेश करने से पहले उस फण्ड के दस्तावेज को अच्छे से
पढ़ ले और अपने फाइनेंसियल सलाहकार की मदद जरुर ले I
----------------०----------------
यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी
सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I
अधिक जानकारी के लिए मेरे Facebook पेज को लाइक करे