आवर्ती जमा (Recurring Deposite)
आवर्ती जमा एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये है
अपनी बचत को लम्बे समय में एक पूंजी बना सकते है, दुसरे शब्दों में कहें तो ये एक
गुल्लक की तरह कम करता है जिसमे हम थोड़ा-थोड़ा जमा करके अपने भविष्य के किसी एक
प्रयोजन को पूरा कर सकते है.
उदाहरण के तौर पर यदि कोई व्यक्ति हर महीने
के २५०० रूपये आवर्ती जमा खाते में जमा करता है तो ३ साल के बाद उसे १ लाख रूपये
मिलेंगे I
आएये जानते है इससे जुड़े कुछ रोचक बिन्दुएँ :
Ø आवर्ती जमा खाता किसी भी बैंक या डाकघर में कभी भी कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता
हैI
Ø आवर्ती जमा खाता खुलवाने में किसी भी तरह की कोई अतिरिक्त राशी नही देनी
होती है.
Ø इसकी अवधि ६ माह से लेकर १० वर्षों तक की हो सकती है तथा राशी के तौर पर
५०० रूपये से लेकर १० लाख रुपये महीने तक जमा कर सकते हैI
Ø जमा राशी पर ब्याज के रूप में ६.५ % से लेकर ७.५ % तक हो सकते हैं I
Ø फिक्स्ड डिपोजिट की तरह इसमें भी वरिष्ठ नागरिक को कुछ ज्यादा ब्याज मिलता
हैI
Ø इमरजेंसी पड़ने पर अपने राशी को किसी भी समय निकला जा सकता है तथा उस समय के
जमा राशी एवं दिनों के हिसाब से ब्याज दिया जायेगा I
Ø समय सीमा से पहले निकासी पर कुछ राशी कट कर उपभोक्ता को दे दी जाती है I
Ø आवती जमा खाता उनलोगों के लिए जो कम पैसे को धीरे धीरे नियमित जमा करके एक
अच्छी बड़ी रकम बनाना चाहते हैं I
----------------०----------------
यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I