Large CapMutual Funds (लार्ज
कैप म्यूच्यूअल फंड्स )
लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड, इक्विटी म्यूच्यूअल
फण्ड का एक प्रकार है इस प्रकार के फण्ड में लार्ज कैपिटलाइजेशन वाले कंपनी के
स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल किया जाता है I तो चलिए आज हम लार्ज कैप म्यूच्यूअल
फण्ड के बारे में जानते है और इस फण्ड में किन लोगों को निवेश करना चाहिए I
Ø इस प्रकार के फण्ड में फण्ड मेनेजर लार्ज कैपिटलाइजेशन वाले कंपनियो के
स्टॉक को रखते है दुसरे शब्दों में कहे तो मुलभूत अच्छी और बड़ी कंपनी वाले शेयर्स
इस फण्ड में शामिल किये जाते है I
Ø चूँकि इस फण्ड में बड़ी और अच्छी मूलभूत की कंपनियो के स्टॉक्स को शामिल
किया जाता है इसलिए मिड कैप और स्माल कैप की अपेक्षा इस फण्ड में निवेश तोडा जयादा
सुरक्षित माना जाता है I
Ø जब मार्किट में गिरावट आती है तो लार्ज कैप फण्ड धीरे धीरे और कम मात्रा
में गिरती है वही मिड कैप और स्माल कैप फण्ड २०- ६० % तक गिरने की संभावना होती है
I
Ø जो नए निवेशक हो वो अपने बचत का ज्यादा हिस्सा इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड के
लार्ज कैप में निवेश करना चाहिए I
Ø और जिनकी पोर्टफोलियो की वैल्यू १० लाख से कम हो वो अपना ज्यादा पैसा लार्ज
कैप और डेब्ट फण्ड में ही निवेश करना चाहिए I हाँ यदि आपकी पोर्टफोलियो वैल्यू १०
लाख से ज्यादा हो जाये तो अपने निवेश का कुछ हिस्सा मिड कैप तथा स्माल कैप में भी
करना चाहिए I
Ø मिड कैप और स्माल कैप फण्ड के बारे में अगली पोस्ट में जानेंगे I
Ø लार्ज कैप फण्ड में आपको CAGR Return १०-१५ % तक आसानी से दे सकते है लेकिन
हमेशा लम्बी अवधि में I
Ø कुछ पिछली रिकॉर्ड के अनुसार अच्छे लार्ज कैप फण्ड इस प्रकार है
1.
HDFC Top
100 Fund Growth
2.
Reliance
Large Cap Fund – Growth
3.
ICICI
Prudential Bluechip Fund
4.
Axis
Bluechip Fund Growth
5.
SBI
Bluechip Fund Growth
Ø आगे किसी भी फण्ड में निवेश करने से पहले उस फण्ड के दस्तावेज को अच्छे से
पढ़ ले और अपने फाइनेंसियल सलाहकार की मदद जरुर ले I
----------------०----------------
यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी
सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I