Add

Small Cap Mutual Funds (स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स )

0




Small Cap Mutual Funds (स्माल कैप म्यूच्यूअल फंड्स )

स्मालकैप म्यूच्यूअल फण्ड, इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड का एक प्रकार है इस प्रकार के फण्ड में छोटे लेवल के कैपिटलाइजेशन वाले कंपनी के स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल किया जाता है I तो चलिए आज हम स्मालकैप म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानते है और इस फण्ड में किन लोगों को निवेश करना चाहिए I

Ø इस प्रकार के फण्ड में फण्ड मेनेजर स्माल कैपिटलाइजेशन वाले कंपनियो के स्टॉक को रखते है दुसरे शब्दों में कहे छोटी कंपनी वाले शेयर्स इस फण्ड में शामिल किये जाते है I

Ø चूँकि इस फण्ड में छोटी या नयी कंपनियो के स्टॉक्स को शामिल किया जाता है इसलिए इस फण्ड में जोखिम बहुत ज्यादा हैI

Ø जब मार्किट में गिरावट आती है तो स्मालकैप फण्ड सबसे ज्यादा और तेजी से गिरता है I

Ø नए निवेशक को इस फण्ड में उतने ही पैसे निवेश करना चाहिए जितने रकम का वो जोखिम ले सकते हों I

Ø जिनकी पोर्टफोलियो की वैल्यू १० लाख से ज्यादा हो उनको अपने पैसे का कुछ हिस्सा स्मालकैप में जरुर लगाना चाहिए क्यूंकि स्मालकैप में वैसे स्टॉक्स आते है जो लम्बी अवधि में आपके पैसे को बहुत ज्यादा बना के दे सकती लेकिन जोखिम भी बहुत ज्यादा होती है I

Ø स्मालकैप फण्ड में आपको CAGR Return १८-२५ % तक से दे सकते है I

Ø  कुछ पिछली रिकॉर्ड के अनुसार अच्छे स्मालकैप फण्ड इस प्रकार है

1.  HDFC Small cap Fund Direct-Growth
2.  Relince Small Cap Fund – Direct Plan - Growth
3.  Kotak Small Cap Fund – Direct Plan- Growth
4.  Franklin India Smaller Companies Fund- Direct Growth
5.  L&T Emerging Business Fund – Direct plan- Growth

Ø आगे किसी भी फण्ड में निवेश करने से पहले उस फण्ड के दस्तावेज को अच्छे से पढ़ ले और अपने फाइनेंसियल सलाहकार की मदद जरुर ले I

----------------०----------------

यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I


 अधिक जानकारी के लिए मेरे Facebook पेज को लाइक करे  




Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)