Add

Monthly Income Scheme (एम्० आइ० एस०)

0

एम् आई एस  एक डाकघर का का प्लान है जिसके जरिये हम एक मुस्त रकम जमा करके हर महीने के लिए नियमित रूप से एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकते है.


आएये जानते है इससे जुड़े कुछ रोचक बिन्दुएँ :

Ø एम् आई एस खाता किसी भी नजदीक डाकघर में कभी भी कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता हैI

Ø एम् आई एस खाता कोई व्यक्ति अकेला या जॉइंट खाता भी खुलवाया जा सकता है I

Ø अकेला व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा ४.५ लाख तथा जॉइंट खाता में ९ लाख तक ही जमा किया जा सकता है I

Ø जमा किये हुए राशि पर ७.७ % वार्षिक व्याज मिलता है तथा इसी ब्याज को हर महीने के किस्त के तौर पर खाताधरी को निश्चित राशी दी जाती है I

Ø एम् आई एस को ५ साल के लिए खुलवाया जाता है तथा इस बीच जमा किये हुए राशी की निकासी नही की जा सकती है किन्तु मासिक आय की राशी को आप चाहे तो पुन: निवेश कर सकते है है या ब्याज के द्वारा बने हुए मासिक आय को हर महीने निर्गत भी कर सकते है I

Ø एम् आई एस एक सुरक्षित प्लान है इसमें किसी भी प्रकार की कोई जोखिम नही है I

Ø इसमें प्राप्त ब्याज फिक्स्ड डिपाजिट से हमेशा ज्यादा होता है I

Ø परिपवक्ता की अवधि पूरी होने पर आपके द्वारा जमा की हुई राशि आपको वापस दे दी जाती है.

Ø इसलिए एम् आई एस को एक अच्छा प्लान कहा जाता है जिसमे आपका मूल राशि सुरक्षिक रहता है तथा हर माह आपको उसके व्याज से एक निश्चित राशि की आय भी होती है I

----------------०----------------

यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I

अधिक जानकारी के लिए मेरे Facebook Page को भी like कर सकते है



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)