Add

रू० २००० माह और करोड़पती (Rs 2000 Monthly make Millionaire )

0




रू० २००० माह और करोड़पती (Rs 2000 Monthly make Millionaire )

शायद ये २००० रु० से करोड़ बनाना किसी सपने या जादू से कम नहीं लेकिन यह बिलकुल सच है इतने पैसे को हर महीने जोड़ कर भी करोड़पती बना जा सकता है लेकिन इसके लिए आपके पास धैर होना बहुत जरुरी है क्यूंकि कोई भी रार्तों रात सफल नही होता. जो रातों रात सफल होना चाहते है वो कृपया मेरे पोस्ट को न पढ़े क्यूंकि मै सपनो की दुनिया में नही रहता सिर्फ हकीकत के रास्तें पर चलता हु को चलने की सलाह देता हु.

            जो रातों रात सफल होने के सपने देखते है या तो उनकी नींद ख़राब होती है या तो वो लोग रात के अँधेरे में ही खो जाते है

तो चलिए समझते है की वो कौन सा जादू है जो हमारे २००० रु० को करोड़ बनाने की शक्ति रखता है तो इस जादू का नाम है Power Of Compounding मतलब यु कहे तो चक्रवर्धी व्याज जो की हम सभी ने कभी न कभी जरुर पढ़ा है. एक उदाहरण से इसको समझने की कोशिश करते है.
माना की राम क पास २००० रूपये है जिसको वो दो तरह से निवेश कर सकता है
a)     साधारण व्याज १५ % पर
b)    चक्रवर्धी व्याज १५ % पर

अब a) के case में :- पहले वर्ष उसके २००० रूपये पर व्याज मिला ३०० रुपया फिर दुसरे वर्ष भी उसे ३०० रुपया ही मिलेगा इसी तरह उसके पास जब तक २००० रु० रहेंगे तब तक हर वर्ष ३०० रु० मिलता रहेगा. लेकिन

b)  के case में :- पहले वर्ष उसके २००० रूपये पर व्याज मिला ३०० रुपया फिर दुसरे वर्ष उसे व्याज के तौर पर उसे मिलेगा ३४५ (345) रु० क्यूंकि दुसरे वर्ष राम को मिले पहले वर्ष के व्याज के उपर भी व्याज मिलेगा और उसके बाद हर साल उसके पैसे चक्रवर्धी व्याज की मिलने से बढ़ता रहेगा.

अब आपलोग सोच रहे होंगे की ये चक्रवर्धी व्याज को अपने जीवन में कैसे लाये और कैसे हमलोग भी अपने छोटे से पैसे से करोड़पती बने तो अभी के युग के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. एक अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड में यदि आप हर माह सिर्फ २००० रूपये जमा करते और ३० वर्ष तक और ये म्यूच्यूअल फण्ड यदि CAGR Return के तौर पर 15% retun दिया तो हमें करोड़पती बनने से कोई नही रोक सकेगा, सिर्फ आपको धैर्य के साथ ३० वर्षों तक निवेश करना होगा .

निचे हमारे पैसे कितने बनेंगे उसका एक details दे रहा हु.

Monthly Deposit
Years
CAGR Return (%)
Total Deposit amount
Maturity Amount
Rs. 2,000
30
15
Rs. 7,20,000
Rs. 1,12,63,393

अंत में बस यही कहना चाहूँगा की पैसे आपके है तो आपको ही खुद फैसला करना है की आपको आपके पैसे का क्या करना है. आगे किसी भी फण्ड में निवेश करने से पहले उस फण्ड के दस्तावेज को अच्छे से पढ़ ले और अपने फाइनेंसियल सलाहकार की मदद जरुर ले. 
                           ----------------०----------------
यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I

 मुझसे जुड़े रहने के लिए निचे दिए गये मेरे Facebook पेज को लाइक करे .



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)