Add

Health insurance (स्वास्थ्य बीमा)

0


Health insurance (स्वास्थ्य बीमा)

स्वास्थ्य बीमा, एक प्रकार का बिमा है जो हमारे भविष्य में होने वाले अस्पताल के खर्चे से बचाता है इस बिमा का लाभ लेने के लिए हमें सालाना प्रीमियम देना होता है और एक मोती राशी का स्वास्थ्य बिमा हमें बिमा कंपनी के द्वारा दे दिया जाता है I चलिए जानते है इसके कुछ महत्वपूर्ण तथ्य को :-

Ø इस प्रकार के बिमा में हम ज्यादातर ० -६५ आयु वाले व्यक्ति को शामिल कर सकते है जिसमे अपना , पत्नी, बच्चों, माता – पिता हो सकते है I

Ø ये बिमा हर वयक्ति को लेना चाहिए क्यूंकि आज के जीवन के तरीके से आने वाले समय में बीमारी की समस्या बढ़ेगी ही और महंगाई भी बढ़ती जा रही है इसलिए अस्पताल का खर्चा भी आम आदमी के बचत पर पूरा असर डालेगा I

Ø इस बिमा को यदि कोई ३० वर्ष का वयक्ति ३००००० का बिमा खुद के लिए लेता है तो सालाना प्रीमियम ५००० रु० आएगा I जिसमे किसी अस्पताल में भर्ती होने के २४ घंटे के बाद से ये बिमा काम करने लगता था तथा जो भी खर्चा आएगा वो बिमा कंपनी चुकाएगी I

Ø कुछ शर्ते भी है और कुछ बीमारी को छोड़ कर लगभग सारे बीमारी इस बिमा के अन्दर आती है I

Ø जिस भी कंपनी से आप बिमा लेते है उस कंपनी का नेटवर्क अस्पताल भी होता है जिसमे आपको बस बिमा कंपनी के द्वारा दिया गया कार्ड और आपको १ आई डी प्रूफ देनी होती है और आपका इलाज सुरु कर किया जाता है वो भी बिना पैसे के I

Ø बिमा कंपनी अलग अलग तरह के सुविधा देने के अलग अलग प्रीमियम लिया जाता है I

Ø इस प्रकार के बिमा में किसी भी दुर्घटना होने, किसी भी प्रकार का सर्जरी का बिमा होता है I

Ø आज के दौर में हर व्यक्ति के पास ये बिमा होना चाहिए ताकि बीमारी या दुर्घटना से होने वाले खर्चे से बचा जाए और आपके बचत के पैसे सुरक्षित रहे I

Ø अपने सलाहकार से सलाह लेकर या बिमा कंपनी के दस्तावेज को अच्छे से पढ़ कर ही अपने और अपने परिवार के लिए बिमा ख़रीदे I

----------------०----------------


यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I


 अधिक जानकारी के लिए मेरे Facebook पेज को लाइक करे  





Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)