Debt Mutual Funds (डेब्ट म्यूच्यूअल फंड्स )
पिछली पोस्ट में हमलोगों ने इक्विटी म्यूच्यूअल
फण्ड के बारे में जाना I चलिए आज हम डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जानते है
यह भी म्यूच्यूअल फण्ड का एक प्रकार है तो चलिए समझते है डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड
क्या है और किन लोगों को इसमें निवेश करना चाहिये I
Ø डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड, म्यूच्यूअल फण्ड का १ प्रकार है जो निवेशक के पैसों
को व्यवस्थित ढंग से बांड्स, सिक्योरिटीज, तथा फिक्स्ड आय वाले जगह पर निवेश करता
है I
Ø चूँकि निवेश की राशि एक सुरक्षित तथा फिक्स्ड रिटर्न वाले फण्ड में निवेश
किया जाता है इसलिए इसका रिटर्न भी इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड की तुलना में कम होता
है.
Ø जैसा की इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में फण्ड हाउस के एक्सपर्ट स्टॉक्स में
निवेश करते थे ठीक वैसे ही इसमें भी एक्सपर्ट आपके पैसे को सरकारी बांड्स, कंपनी
के बांड, निश्चित आय वाले फण्ड, इत्यादि में निवेश करके आपके पैसे को सुरक्षित रिटर्न
देने का प्रयाश करते है.
Ø चुकी ये जोखिम मुक्त निवेश है इसलिए हमें अपने आयु और जिम्मेदारी के हिसाब
से अपने बचत का कुछ हिस्सा डेब्ट फण्ड में भी निवेश करना चाहिए I
Ø या यु कहू की आपके पोर्टफोलियो में इक्विटी और डेब्ट फण्ड दोनों होने चाहिए
क्यूंकि यदि जिस वक़्त आपको पैसे की जरुरत हो और उस समय ही स्टॉक्स मार्किट अपनी
निचे स्तर पर चल रहा हो तो इक्विटी में से पैसे न निकल कर आप डेब्ट में पैसे निकाल
सकते है और अपनी जरूरत को पूरा कर सकते है I
Ø आप निवेश चाहे तो SIP के माध्यम से करे या Lumpusum भी निवेश कर सकते है I
Ø अगर आयु के अनुसार कहे तो २५ – ३५ वर्ष के आयु वाले को अपने निवेश का ३५ % डेब्ट
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहिए , और ३६- ४५ वर्ष के आयु वाले को ४० % ही
निवेश करना चाहिए तथा ४६+ वालों को अपने निवेश की राशी का ६०-८० % ही डेब्ट फण्ड में
निवेश करना चाहिए I
Ø आयु के अनुसार हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती जाती है तथा जोखिम लेने की छमता भी
कम हो जाती है I
Ø डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड में लम्बी अवधि में अच्छे फण्ड हमेशा ७-१०.५ % का
रिटर्न बना के देते है I
Ø SIP कैलकुलेटर का लिंक मै दे देता हु आप अपनी बचत राशी था समय के अनुसार
खुद जाँच ले की कितने दिनों में आपको कितना राशी प्राप्त होगा.
----------------०----------------
यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी
सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I