Add

National Pension Scheme(NPS) नेशनल पेंशन स्कीम

0

National Pension Scheme(NPS)

एन० पी० एस० एक सरकार द्वारा पारित किया गया एक पेंशन प्लान है जिसमे हमलोग हर महीने एक अस्थाई राशि जमा करके ६० वर्ष की आयु के पास नियमित रूप से पेंशन प्राप्त कर सकते है I

आएये जानते है इससे जुड़े कुछ रोचक बिन्दुएँ :

Ø एन० पी० एस० प्लान कोई भी वक्ति, जिसकी आयु १८ से ६० वर्ष हो तथा वो भारत का नागरिक हो, इस प्लान को ले सकता है I

Ø एन० पी० एस० को आप किसी भी बैंक या डाकघर में खुलवा सकते है I

Ø  हर माह जमा की हुई राशी (मूलधन + ब्याज) का, वक्ति के ६० वर्ष पुरे होने पर ४०% तुरंत दे दिया जाता है तथा ६०% राशी को पेंशन के रूप में हर माह दिया जाता है I

Ø वर्तमान में इसका व्याज ८% चल रहा था डाकघर में कुछ अतिरिक्त ब्याज प्राप्त किया जा सकता है.

Ø इस प्लान को कोई भी वक्ति ले सकता है फिर चाहे वो व्यापारी हो, नौकरी वाले हो या घरेलु महिला हो I

Ø और करदाता इस प्लान में पैसे लगा कर अपने कर (टैक्स) में छुट भी प्राप्त कर सकते है.

Ø ये एक सबसे अच्छा प्लान है जो भविष्य में अपने लिए एक निश्चित कमाई का जरिया बना कर खुद आत्मनिर्भर होना चाहते है I

Ø अधिक जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है I

Ø एक बैंक का लिंक मै आपको दे देता हु जिससे खोल के आप खुद ये देख सकते है की कितनी राशी पर कितना पेंशन मिल सकता है. https://www.hdfcpension.com/nps-calculator.html


----------------०----------------


यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)