Add

Mutual Fund Terms (म्यूच्यूअल फण्ड टर्म्स )

0

Mutual Fund Terms (म्यूच्यूअल फण्ड टर्म्स )

जैसा की हमलोगों ने पिछली पोस्ट में म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में जाना था चलिए आज म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़े कुछ टर्म्स को समझे ताकि आने वाले समय में हम खुद से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सके.


Ø Direct Plan – जब हम खुद से किसी प्लान में इन्वेस्ट करते है तो उसे Direct Plan कहते हैं.

Ø Regular Plan- जब म्यूच्यूअल फण्ड में हम किसी एजेंट या ब्रांच के द्वारा इन्वेस्ट करते है उसे Regular Plan कहा जाता है.

Ø NAV- ( नेट एसेट वैल्यू ) यूँ कहा जाये तो म्यूच्यूअल फण्ड प्लान के १ यूनिट की कीमत.

Ø Small Cap- जिस कंपनी का कैपिटल वैल्यू छोटा हो वो स्माल कैप कंपनी कहा जाता है . दुसरे शब्दों में कहे तो जो कंपनी छोटी हो उसे स्माल कैप कंपनी कहा जाता है.

Ø Mid Cap- जिस कंपनी का कैपिटल वैल्यू मध्यम हो वो मिड कैप कंपनी कहा जाता है . दुसरे शब्दों में कहे तो जो कंपनी मध्यम लेवल की हो उसे मिड कैप कंपनी कहा जाता है.

Ø Large Cap- जिस कंपनी का कैपिटल वैल्यू अधिक हो वो लार्ज कैप कंपनी कहा जाता है . दुसरे शब्दों में कहे तो जिस कंपनी का कैपिटल बहुत ज्यादा हो उसे लार्ज  कैप कंपनी कहा जाता है.

Ø Multi Cap- इस तरह के फण्ड में सभी लेवल की कंपनी का मिक्स फण्ड उसे ही मल्टी कैप फण्ड कहा जाता है .

Ø SIP- सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, मतलब जब हम नियमित तौर पर निवेश करते ही उसे ही SIP कहा जाता है जैसे – ५०० रूपये हर माह निवेश करना इस प्रकार के निवेश को SIP कहते है .

Ø Lumpsum-  जब हम एकमुश्त निवेश करते है उसे हम Lumpsum कहते है

Ø CAGR- कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट – मतलब दुसरे शब्दों में कहें तो चक्रधि ब्याज .

Ø Risk- इसका सीधा मतलब है जोखिम . मतलब जिस फण्ड में जोखिम हो उसे रिस्क फण्ड कह सकते है

Ø NIFTY- National Stock Exchange Fifty- मतलब एक ऐसी केटेगरी जिसमे ५० अच्छी कम्पनीज हो. उसे ही NIFTY कहते है

Ø Portfolio- एक फाइनेंसियल डिटेल्स जिसमे इन्वेस्टमेंट की सारी डिटेल्स हो जैसे स्टॉक्स, बांड्स, म्यूच्यूअल फण्ड इत्यादि.


----------------०----------------

यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I


  अधिक जानकारी के लिए मेरे Facebook पेज को लाइक करे  


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)