Term Plan Life Insurance
टर्म प्लान लाइफ एक बीमा प्लान जो आपके जीवन को कवर करता हैं जिसमे सिर्फ
आपको सिर्फ रिस्क कवर मिलता है परिप्वाता के समय में कोई पैसे आपको नही मिलते है.
आएये जानते है इससे जुड़े कुछ रोचक बिन्दुएँ :
Ø टर्म प्लान उनलोगों के लिए है जिनके उपर अपने परिवार की जिम्मेदारी है जैसे
– पूरा परिवार के रोजाना खर्चे, बच्चों की पढाई, कोई लोन की क़िस्त आदि I
Ø इस प्लान में आपको बहुत कम राशी में बहुत बड़ी राशी का बीमा मिल जाता है
जैसे ५००० रूपये सालाना में २८ वर्ष की आयु के वक्ति को ५० लाख की बिमा मिल जाती
है
Ø इस प्रकार की बिमा में बीमित वक्ति के मृत्यु पर उसके परिवार को बिमा की
पूरी राशी दे दी जाती है I
Ø अगर बीमित वक्ति प्लान के पुरे होने तक जीवित रहता है तो उस वक्ति को किसी
भी प्रकार की कोई राशी नही दी जाती है I
Ø यह बिमा सिर्फ उसी वक्ति को दी जाती है जिसको नियमित आय हो जैसे- नौकरी
वाले (सरकारी या निजी ), कोई व्यापारी जो आयकर हो, इत्यादि I
Ø बिमा की राशी कम से कम २५ लाख से लेकर जितनी आपकी आय हो उसके अनुसार जी
जाती है.
Ø ये बिमा आप ऑनलाइन के माध्यम तथा किसी भी बिमा कंपनी के शाखा से जाकर ले
सकते है I
Ø अंत में यही कहना चाहूँगा की जिनके उपर परिवार की जिम्मेदारी है या जो अपने
परिवारवालों के भविष्य के बारे में सोचते है उनको ये बिमा जरुर लेना चाहिए I
Ø ५० लाख की बिमा वो भी सिर्फ ५००० रूपये सालाना मतलब रोज का १४ रूपये में
५०००००० की बिमा और क्या चाहिए.
----------------०----------------
यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करें और अपनी
सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I
अधिक जानकारी
के लिए मेरे Facebook पेज को लाइक करे