Add

Mutual Fund (म्यूच्यूअल फण्ड )

0


Mutual Fund (म्यूच्यूअल फण्ड )

म्यूच्यूअल फण्ड, जैसा की नाम से ही प्रतीत होता है बहुत सारे फण्ड को मिलकर बनाया गया फण्ड I यह एक जोखिम भरा इन्वेस्टमेंट प्लान है I

आएये जानते है इससे जुड़े कुछ रोचक बिन्दुएँ :

Ø म्यूच्यूअल फण्ड उनलोगों के लिए है जो कुछ रिस्क लेकर अपने पैसे को निवेश कर सकते है I

Ø म्यूच्यूअल फण्ड स्टॉक मार्किट की चाल पर निर्भर करता है इसलिए जोखिम तो हमेशा रहता है किन्तु जब हम म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो हमारे पैसे को उस कंपनी के फाइनेंसियल एक्सपर्ट अच्छे अच्छे स्टॉक्स में लगाते है और जो उस स्टॉक से जो भी लाभ कमाते है उसका १-२ % रखकर और बचा हुआ लाभ हमें दे दिया जाता है I

Ø जहाँ हम फिक्स्ड डिपोजिट पर ६.५ से ७.५ % मिलता है वही म्यूच्यूअल फण्ड से हमें ८ से १२ % मिलता सकता है I

Ø म्यूच्यूअल फण्ड में आप दोनों तरह से निवेश कर सकते है यानि की एकमुश्त या हर माह निवेश I

Ø राशी में तौर पर यदि एकमुश्त जमा करना है तो कम से कम ५००० रुपये तथा यदि मासिक तौर पर कम से कम ५०० रुपये अधिकतम की कोई सीमा नही है I

Ø म्यूच्यूअल फण्ड में आयु की कोई सीमा नही है पर कम से कम १८ वर्ष तो होनी ही चाहिए.

Ø इस फण्ड में बहुत सारे ऐसे शब्द आयेंगे जिसे समझना बहुत जरुरी है अगर खुद से निवेश करना है I अन्यथा किसी सलाहकार की सहायता ले सकते है I

Ø म्यूच्यूअल फण्ड में हमेशा लम्बी अवधि के लिए ही निवेश करे १ या २ वर्ष के लिए कभी भी नही , निवेश की अवधि कम से कम ५ वर्ष या उससे अधिक के लिए कर सकते है I

Ø मैंने अगले पोस्ट में म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़े कुछ शब्दों का मतलब बताऊंगा जिससे आपको खुद निवेश करने में काफी मदद होगी.

Ø कुछ शब्द इसप्रकार मिलेंगे – Direct/Regular plan, NAV, Small Cap, Large Cap, Mid Cap, Multicap, SIP, Lumsump, SWP, CAGR, Risk, Nifty Portfolio etc.

Ø अंत में यही कहना चाहूँगा की जो अपने पैसे में तोडा जोखिम ले सकते है उन लोगों के लिए ये फण्ड लम्बे अवधि में एक अच्छा पैसा बना के दे सकता है I


----------------०----------------
यदि मेरी पोस्ट आपलोगों को पसंद आये तो कृपया करके लाइक और शेयर करें और अपनी सुझाव या सवाल करने के लिए कमेंट भी कर सकते हैं I

 अधिक जानकारी के लिए मेरे Facebook पेज को लाइक करे  


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)